ऐसे बनते है रुके हुए काम

नमस्कार दोस्तों, हम सभी लोग बहुत सारे काम करना चाहते हैं लेकिन वह काम जब हमें याद आते हैं तब हम उन्हें करने की स्थिति में नहीं होते क्योंकि हम उस वक्त कोई दूसरा काम कर रहे होते हैं या फिर वह काम हमारी पहुंच से दूर होता है ऐसे में उस काम को हम बाद के लिए टाल देते हैं लेकिन बाद में वह काम हम भूल जाते हैं । ऐसे दिन भर में कई काम है और अगर एक लिस्ट बनाई जाए तब हमें समझ में आएगा कि हम कितने काम कर सकते थे जो हमने अभी तक नहीं किए हैं । वास्तव में हम सभी की कार्य करने की क्षमता अलग-अलग होती है तथा कामों को निपटाने की या उन्हें करने की प्राथमिकता भी अलग-अलग होती है। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो किसी भी काम की शुरुआत में उसे बड़े ही जज्बे के साथ और जुनून के साथ करने की ठान लेते हैं और उसको पूरा करने का दृढ़ निश्चय करते हैं लेकिन धीरे-धीरे आप उसे टालने लगते हैं और अंत में आप उसे छोड़ देते है और भूल जाते हैं । हमारी ऐसी ही आदतों से कई बार हम बड़ी मुसीबतों में आ जाते हैं । हम उस क्षण बहुत पछताते हैं । और अपने आप को बहुत कोसते हैं। तो क्या करें फिर - 1. सबसे पहले तो हम अपने आप को इ...