Posts

Showing posts from June, 2020

ऐसे बनते है रुके हुए काम

Image
नमस्कार दोस्तों, हम सभी लोग बहुत सारे काम करना चाहते हैं लेकिन वह काम जब हमें याद आते हैं तब हम उन्हें करने की स्थिति में नहीं होते क्योंकि हम उस वक्त कोई दूसरा काम कर रहे होते हैं या फिर वह काम हमारी पहुंच से दूर होता है ऐसे में उस काम को हम बाद के लिए टाल देते हैं लेकिन बाद में वह काम हम भूल जाते हैं । ऐसे दिन भर में कई काम है और अगर एक लिस्ट बनाई जाए तब हमें समझ में आएगा कि हम कितने काम कर सकते थे जो हमने अभी तक नहीं किए हैं । वास्तव में हम सभी की कार्य करने की क्षमता अलग-अलग होती है तथा कामों को निपटाने की या उन्हें करने की प्राथमिकता भी अलग-अलग होती है। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो किसी भी काम की शुरुआत में उसे बड़े ही जज्बे के साथ और जुनून के साथ करने की ठान लेते हैं और उसको पूरा करने का दृढ़ निश्चय करते हैं लेकिन धीरे-धीरे आप उसे टालने लगते हैं और अंत में आप उसे छोड़ देते है और भूल जाते हैं । हमारी ऐसी ही आदतों से कई बार हम बड़ी मुसीबतों में आ जाते हैं । हम उस क्षण बहुत पछताते हैं । और अपने आप को बहुत कोसते हैं।  तो क्या करें फिर -  1.  सबसे पहले तो हम अपने आप को इस बात के लिए त

Motivation

Image
बेसिक इंग्लिश सीखिए हमें हमेशा ही नई शुरुआत करने के लिए तैयार रहना चाहिए, अपने स्किल्स को बढ़ाते रहें और प्रतिस्पर्धा वाले माहौल में बने रहे। आपको, आपके दोस्तों का आप से आगे निकल जाने का मलाल नहीं होगा तो आप अपनी असफलता या यूं कहें जो आप पा सकते थे उसके नहीं पाने का अफसोस हमेशा ही रहेगा इसलिए अगर आप आपके मनचाहे मुकाम को हासिल नहीं भी कर पाएं हैं तो जहां है, जिस जगह हैं उसे बेहतर या हो सके तो सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिये निरंतर मेहनत करते रहे। वो परम पिता परमेश्वर आप के लिये सफलता के द्वार ज़रूर खोलेगा । - राजेन्द्र सिंह नागर 

कैसे करें इंग्लिश सीखने की शुरुआत

Image
हम सब जानते ही हैं कि इंग्लिश का आज के जमाने में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है चाहे वह स्कूल हो, कॉलेज, प्राइवेट नौकरी या किसी सरकारी नौकरी की एग्जाम या कोई भी व्यापार । हमें सबसे पहले बेसिक से शुरुआत करनी होगी उसके लिए कुछ टिप्स मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं । स्टेप 1 :-   इंग्लिश सीखने के लिए अपने आप को तैयार करना और अपने आप को इंग्लिश के माहौल ढालना । स्टेप 2 :- बेसिक इंग्लिश सीखने के लिए बाजार से कोई सी भी अच्छी बुक लेकर उसे पूरा ध्यान से पढ़ें । स्टेप 3 :- अपने स्तर पर प्रयास करने के बाद आप हमारे यूट्यूब चैनल Excellence Tutorial Ujjain https://www.youtube.com/channel/UCq_Q7SFEYO-IM-ZpCJzcrgg/featured  को सब्सक्राइब करें और वहां से बेसिक इंग्लिश के वीडियो के माध्यम से आसानी से एक नई शुरुआत करें ! स्टेप 4 :- व्यवस्थित नोट्स बनाएं व चैनल पर नियमित रहें । स्टेप 5 :-   वीडियो को बार-बार देखें और स्वयं से प्रैक्टिस करें । स्टेप 6 :- सप्ताह में 2 दिन Times of India  न्यूज़पेपर जरूर पढ़ें, व इंग्लिश सबटाइटल वाली मुवीज़ देखें Whatsapp, Facebook पर अपने दोस्‍तों के साथ English में चैट करें। स्